अमर उजाला
Thu, 25 December 2025
रणवीर सिंह की अदाकारी वाली फिल्म 'धुरंधर' को रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं।
अब भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखा रही है।
बुधवार को फिल्म ने 17.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
पहले दिन इस फिल्म ने 28 करोड़ रुपये से खाता खोला था।
दूसरे शनिवार को इसने सबसे ज्यादा 58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
अब तक इस फिल्म ने 607.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार हैं।
फिल्म के निर्देशक और लेखक आदित्य धर हैं। वह इसके निर्माताओं की टीम में भी शामिल हैं।
'लइकी लइका' के सेट से राशा थडानी ने शेयर कीं तस्वीरें