पारंपरिक ड्रेस और एंटीक गहनों में दीया ने दिए पोज, यूजर कर रहे तारीफ

अमर उजाला

Wed, 30 April 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम @diamirzaofficial

दीया मिर्जा ने सोशल माडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम @diamirzaofficial

इन तस्वीरों में दीया ने लाल ड्रेस पहनी है और एंटीक गहने पहने हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम @diamirzaofficial

दीया मिर्जा ने एक कुर्सी पर बैठकर कई खूबसूरत पोज दिए हैं, उनके पीछे पार्क नजर आ रही है।

Image Credit : इंस्टाग्राम @diamirzaofficial

दीया मिर्या ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए अपने ड्रेस और गहनों के बारे में बताया है।

Image Credit : इंस्टाग्राम @diamirzaofficial

दीया मिर्जा की तस्वीरों को उनके फैंस लाइक कर रहे हैं और उस पर कमेंट कर रहे हैं। 

Image Credit : इंस्टाग्राम @diamirzaofficial

एक यूजर ने लिखा है 'सिर्फ आप ही इस ड्रेस को नया बना सकती हो।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'ये फैशन नहीं परंपरा है।'

Image Credit : इंस्टाग्राम @diamirzaofficial

दीया मिर्जा के काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'नादानियां' में देखा गया था।

Image Credit : इंस्टाग्राम @diamirzaofficial

इससे पहले दीया मिर्जा 'धक धक' और 'भीड़' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम @diamirzaofficial

साहिबा ने बिकनी में शेयर किए फोटो, कमेंट करने पर ट्रोल हुए अर्जुन कपूर

इंस्टाग्राम-@sahibabali
Read Now