दिबाकर ने लौटाया था राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, कास्टिंग काउच का भी लगा था आरोप
अमर उजाला
Fri, 21 June 2024
Image Credit : इंस्टाग्राम @balajimotionpictures
निर्देशक दिबाकर बनर्जी आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं, उनका जन्म 21 जून 1969 को दिल्ली में हुआ था
Image Credit : इंस्टाग्राम @balajimotionpictures
दिबाकर अलग-अलग विषयों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं, निर्देशन के अलावा वो स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर भी हैं, 'दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शनंस' नाम से उनकी अपनी प्रोडक्शन कंपनी भी है
Image Credit : इंस्टाग्राम @balajimotionpictures
दिबाकर द्वारा निर्देशित पहली फिल्म 'खोसला का घोसला' थी, जिसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था
Image Credit : इंस्टाग्राम @balajimotionpictures
हालांकि, साल 2015 में जब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गजेंद्र चौहान की एफटीआईआई के चेयरमैन पद पर हुई नियुक्ति के फैसले को वापस लेने से मना कर दिया था तो दिबाकर ने अपना पुरस्कार लौटा दिया था
Image Credit : इंस्टाग्राम @balajimotionpictures
'शंघाई', 'खोसला का घोसला', 'संदीप और पिंकी फरार', 'लव सेक्स और धोखा' और 'ओए लक्की! लक्की ओए!' उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं, उनकी पिछली फिल्म 'एलएसडी 2' थी
Image Credit : इंस्टाग्राम @balajimotionpictures
साल 2011 में दिबाकर बनर्जी पर अभिनेत्री पायल रोहतगी ने कास्टिंग काउच का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने रोल देने के बदले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया था, इस आरोप को दिबाकर ने सिरे से खारिज कर दिया था