लंबे समय तक साथ रहने के बाद टूटी इन स्टार्स कपल की जोड़ी बीते दिनों से दिव्या खोसला और उनके पति भूषण कुमार के एक-दूसरे से अलग होने की खबरें हैं भूषण की कंपनी टी-सीरीज के प्रवक्ता ने स्प्ष्ट किया है कि दिव्या ने सरनेम हटाने का निजी फैसला ज्योतिष के हिसाब से लिया है, वे अभी भी साथ हैं ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 12 साल साथ रहने के बाद तलाक लेने का फैसला लिया है सोहेल खान और सीमा सजदे ने 24 साल तक रिश्ते में रहने के बाद जोड़े ने साल 2022 में अपनी राहें अलग कर ली हैं अरबाज और मलाइका ने 19 साल तक साथ रहने के बाद साल 2017 में अलग हो गए ऋतिक रोशन और सुजैन ने 14 साल तक साथ रहने के बाद वर्ष 2014 में तलाक ले लिया था ---gfhjgfj