मैथ्यू पेरी मौत मामले में डॉक्टर सल्वाडोर प्लासेनिया को मिली सजा

अमर उजाला

Thu, 4 December 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम @mattyperry4

हॉलीवुड एक्टर मैथ्यू पेरी का ओवरडोज लेने से निधन हो गया। इस मामले में अब डॉ. सल्वाडोर प्लासेनिया को सजा सुनाई गई है। 

Image Credit : इंस्टाग्राम @mattyperry4

वैरायटी के अनुसार केटामाइन देने वाले डॉक्टर सल्वाडोर प्लासेनिया को 30 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है।

Image Credit : इंस्टाग्राम @mattyperry4

लॉस एंजिल्स की फेडरल कोर्ट में सजा सुनाए जाने से पहले सल्वाडोर प्लासेनिया ने मैथ्यू पेरी के परिवार से माफी मांगी।

Image Credit : इंस्टाग्राम @mattyperry4

सल्वाडोर प्लासेनिया ने हॉलीवुड एक्टर की देखभाल करने की अपनी शपथ तोड़ने की बात भी मानी।

Image Credit : इंस्टाग्राम @mattyperry4

सुनवाई के दौरान, वकीलों ने तीन साल की जेल की सजा मांगी, जबकि बचाव पक्ष ने इसे कम करने की मांग की।

Image Credit : इंस्टाग्राम @mattyperry4

कोर्ट ने बचाव पक्ष की इस दलील को खारिज कर दिया कि सल्वाडोर प्लासेनिया शुरू में पेरी के डिप्रेशन का इलाज करना चाहते थे।

Image Credit : इंस्टाग्राम @mattyperry4

मैथ्यू पेरी की मां और सौतेली बहन की मौजूदगी में, जज ने जेल की सजा के साथ 5,600 यूएस डॉलर का जुर्माना लगाया।

Image Credit : इंस्टाग्राम @mattyperry4

सल्वाडोर प्लासेनिया उन पांच डिफेंडेंट में से एक हैं जिन्होंने एक्टर की मौत के मामले में अपना जुर्म कबूल किया।

Image Credit : इंस्टाग्राम @mattyperry4

पेरी, टेलीविजन सीरीज 'फ्रेंड्स' में अपने रोल के लिए जाने जाते थे। वह अक्तूबर 2023 में अपने घर पर मरे हुए पाए गए थे।

Image Credit : इंस्टाग्राम @mattyperry4

‘तेरे इश्क में’ की बनी हुई है रफ्तार, छह दिनों इतना हुआ कलेक्शन

सोशल मीडिया
Read Now