अमर उजाला
Mon, 22 April 2024
'एक हजारों में मेरी बहना है' से मशहूर हुईं अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा घायल हो गई हैं
क्रिस्टल जिम में वर्कआउट करते हुए चोटिल हो गईं, उनके घुटने में चोट आई है
क्रिस्टल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीर साझा करते हुए अपने घायल होने की जानकारी दी
वे अस्पताल के बेड पर लेती हुई थीं और उनके पैर में ट्यूब लगी हुई थी
क्रिस्टल ने बताया कि जिम में वर्कआउट करते समय वे गिर गईं और घुटने में चोट लगी
उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके घुटनों की सर्जरी हुई
'चमकीला' में अमरजोत के लिए परिणीति ने बढ़ाया कितना वजन?