हेमा मालिनी की लोकसभा चुनाव में जीत पर एशा देओल ने मनाया जश्न अभिनेत्री से राजनेत्री बनीं हेमा मालिनी को लोकसभा चुनाव 2024 में जीत मिली है उत्तर प्रदेश के मथुरा में हेमा मालिनी ने कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश धांगर को हराकर जीत हासिल की है एशा देओल ने अपनी मां की जीत पर पोस्ट साझा कर जश्न मनाया है उन्होंने हेमा मालिनी की तस्वीर साझा कर लिखा, 'बधाई हो मम्मा, हैट ट्रिक' हालांकि, एशा ने कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है आज बुधवार की सुबह हेमा को यूपी में जीत का प्रमाण पत्र दिया गया ...