अमर उजाला
Thu, 24 April 2025
अभिनेत्री ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर पुरानी दो तस्वीरें साझा की हैं। जो उनके बचपन की हैं।
इन तस्वीरों में ईशा देओल अपनी मां हेमा मालिनी और बहन अहाना देओल के साथ नजर आ रही हैं।
पहली तस्वीर में ईशा देओल अपनी छोटी बहन अहाना देओल के साथ नजर आ रही हैं। इस बचपन की तस्वीर में ईशा अपनी बहन को गोद में उठाए हुए हैं। तस्वीर में दोनों 1980 के दशक की मैचिंग ब्लू प्रिंटेड ड्रेस पहने हुए हैं।
दूसरी तस्वीर भी 80 के ही दशक की है। इसमें दोनों बहनें अपनी मां अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ बैठी हैं। तस्वीर में दोनों बच्चियों के हाथों में खिलौने हैं।
इन दोनों तस्वीरों को साझा करते हुए ईशा देओल ने कैप्शन में लिखा है, “80 के दशक की एक खूबसूरत सुबह।” इसके साथ ही उन्होंने मां हेमा मालिनी और बहन अहाना को टैग किया है।
ईशा देओल हाल ही में आई फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में नजर आई थीं। ये फिल्म इंदिरा आईवीएफ श्रृंखला के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन पर आधारित है।
विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ईशा देओल एक वकील की भूमिका में नजर आई हैं।
फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। हालांकि, ईशा देओल के काम को फिर भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
अदनान सामी के अलावा इन पाकिस्तानी सेलिब्रिटी के पास है भारतीय नागरिकता