अमर उजाला
Tue, 1 April 2025
हाल ही में 'तुमको मेरी कसम' फिल्म रिलीज से ईशा देओल ने बड़े पर्दे पर वापसी की।
अभिनेत्री ने इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत की, जिसमें उनसे फिल्मों के री रिलीज को लेकर सवाल किया गया।
इसके जवाब में अभिनेत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह 'धूम' को री-रिलीज के लिए चुनेंगी।
उन्होंने बताया कि 'धूम' एक शानदार फिल्म थी, जिसने सबके जहन में एक अलग जगह बनाई थी।
बात करें 'धूम' की तो इसमें ईशा देओल के अलावा जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा ने शानदार भूमिका निभाई थी।
इसके अलावा ईशा ने कहा कि 'ना तुम जानो ना हम' भी दोबारा वापस आए, जो एक बहुत प्यारी प्रेम कहानी पर आधारित थी।
अगर ईशा देओल के काम की बात करें तो वह इस समय ‘तुमको मेरी कसम’ में नजर आईं, जिसमें उन्होंने वकील का किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था।
इससे पहले ईशा देओल 2015 में आई फिल्म ‘किल देम यंग’ में नजर आईं थीं।
इस्राइल में हुई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की स्क्रीनिंग