ईशा देओल ने जताई इस फिल्म के री-रिलीज की इच्छा, जिसने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल

अमर उजाला

Tue, 1 April 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम @imeshadeol

हाल ही में 'तुमको मेरी कसम' फिल्म रिलीज से ईशा देओल ने बड़े पर्दे पर वापसी की।

Image Credit : इंस्टाग्राम

अभिनेत्री ने इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत की, जिसमें उनसे फिल्मों के री रिलीज को लेकर सवाल किया गया।

Image Credit : इंस्टाग्राम

इसके जवाब में अभिनेत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह 'धूम' को री-रिलीज के लिए चुनेंगी।

Image Credit : इंस्टाग्राम

उन्होंने बताया कि 'धूम' एक शानदार फिल्म थी, जिसने सबके जहन में एक अलग जगह बनाई थी।

Image Credit : इंस्टाग्राम @imeshadeol

बात करें 'धूम' की तो इसमें ईशा देओल के अलावा जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा ने शानदार भूमिका निभाई थी।

 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम@imeshadeol

इसके अलावा ईशा ने कहा कि 'ना तुम जानो ना हम' भी दोबारा वापस आए, जो एक बहुत प्यारी प्रेम कहानी पर आधारित थी। 

Image Credit : इंस्टाग्राम @imeshadeol

अगर ईशा देओल के काम की बात करें तो वह इस समय ‘तुमको मेरी कसम’ में  नजर आईं, जिसमें उन्होंने वकील का किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। 

Image Credit : इंस्टाग्राम @imeshadeol

इससे पहले ईशा देओल 2015 में आई फिल्म ‘किल देम यंग’ में नजर आईं थीं।

Image Credit : इंस्टाग्राम

इस्राइल में हुई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की स्क्रीनिंग

अमर उजाला
Read Now