अमर उजाला
Mon, 30 June 2025
रविवार को बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों ने अच्छी कमाई की है। इसमें 'एफ1' भी शामिल है।
27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'एफ1' ने ओपनिंग डे पर 5.5 करोड़ रुपये से खाता खोला था।
इसके बाद फिल्म को वीकएंड का फायदा मिला। शनिवार को फिल्म ने 7.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 8.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई है।
इस तरह से फिल्म ने अब तक भारत में 21.46 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
फिल्म 'एफ1' अमेरिकन स्पोर्ट्स ड्रामा है। इसमें ब्रैड पिट ने अहम किरदार निभाया है।
फिल्म का निर्देशन जोसेफ कोसिंस्की ने किया है। इसके निर्माता जेरी ब्रुखिमर, जोसेफ कोसिंस्की और लेविस हैमिल्टन हैं।
इससे पहले भारत में रिलीज हुई फिल्म 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन' ने 23.58 करोड़ रुपये कमाए हैं।
‘कन्नप्पा’ को नहीं मिला संडे का फायदा, शनिवार से भी कम रही कमाई