बॉलीवुड की वो ऐतिहासिक फिल्में, जिनके डायलॉग्स सुन खौल उठेगा खून

अमर उजाला

Wed, 19 February 2025

Image Credit : यूट्यूब

हाल ही में ‘छावा’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसके डायलॉग्स लोगों को प्रभावित कर रहे हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम

आइए आज जानते हैं ऐसे ही ऐतिहासिक फिल्मों के डायलॉग्स के बारे में, जिसे सुन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

Image Credit : यूट्यूब/इंस्टाग्राम

छावा

मौत के घुंघरू पहन के नाचते हैं हम औरंग, हमारी मौत मराठों के हर घर एक नया शिवा और एक नया संभा पैदा करेगी लेकिन जब तू मरेगा तब ये तेरी मुगल सल्तनत भी मर जाएगी। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम

तान्हाजी- द अनसंग वारियर

जब शिवाजी राजे की तलवार चलती है... तब औरतों का घूंघट और ब्राह्मणों का जनेऊ सलामत रहता है। 

Image Credit : यूट्यूब

केसरी

आज मेरी पगड़ी भी केसरी, जो बहेगा वो मेरा लहू भी केसरी और मेरा जवाब भी केसरी।

Image Credit : यूट्यूब

द लिजेंड ऑफ भगत सिंह

बड़ी बात तो ये है कि जिस्म से टपका हुआ एक बूंद खून, आने वाली नसल के सारे के सारे खून में उबाल ला सकता है या नहीं।

Image Credit : यूट्यूब

पद्मावत

चिंता को तलवार की नोक पे रखे, वो राजपूत। जो अंगारों पर चले फिर भी मूंछों को ताव दे, वो राजपूत। रेत की नाव लेकर समुंदर से शर्त लगाए, वो राजपूत। और जिसका सर कटे फिर भी धड़ दुश्मन से लड़ता रहे, वो राजपूत।

Image Credit : यूट्यूब

मंगल पांडे

बन्दूक बड़ी बेवफा माशूका होती है, कब किधर मुंह मोड़ ले, कोई भरोसा नहीं।

Image Credit : यूट्यूब

बाजीराव मस्तानी

चीते की चाल, बाज की नजर और बाजीराव की तलवार पर संदेह नहीं करते। कभी भी मात दे सकती है।

Image Credit : यूट्यूब

मणिकर्णिका

मैं वो मशाल बनूंगी जो हर भारतीय के दिल में आजादी की भूख बनकर दहकेगी।

Image Credit : यूट्यूब

क्रेजी समेत किडनैपिंग पर बनी इन फिल्मों ने मचाई हलचल

फोटो- यूट्यूब से
Read Now