अपने कुक के साथ राखी के हाथ पीले करवाना चाहती हैं फराह!

अमर उजाला

Tue, 17 September 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम

राखी सावंत इन दिनों चकाचौंध से दूर हैं, पूर्व पति आदिल की शादी के बाद वह दुबई में जाकर बस गई हैं

 

Image Credit : सोशल मीडिया

दुबई में राखी ने शानदार घर खरीदा है और अपनी एक डांस एकेडमी भी चलाती हैं
 

Image Credit : सोशल मीडिया

हाल ही में फिल्म निर्माता फराह खान राखी से मिलीं, वह उनके घर भी गईं

 

Image Credit : सोशल मीडिया

वहां पर राखी ने उनकी खूब आवभगत की


 

Image Credit : इंस्टाग्राम-@rakhisawant2511

राखी ने हमेशा की तरह अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के चलते फराह को हंसने पर मजबूर कर दिया, राखी की बातें सुनकर फराह को अपने कुक की याद आ गई

 

Image Credit : इंस्टाग्राम

फराह ने मजाक में कहा कि वह उनकी शादी अपने नौकर दिलीप से करा देंगी, उन्होंने कहा, मेरे कुक दिलीप और तुम्हारे हाथ पीले कर दूं'

 
Image Credit : इंस्टाग्राम

इस पर राखी ने कहा- 'नहीं, बिल्कुल भी नहीं'

Image Credit : इंस्टाग्राम

अर्जुन कपूर ने फैंस को दी अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

इंस्टाग्राम
Read Now