अमर उजाला
Fri, 7 November 2025
हाल ही में ‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल की पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ रिलीज हुई। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ, फ्यूचर प्लान को लेकर भी बात की है।
‘मिर्ची पंजाब’ से की गई बातचीत में उन्होंने मां बनने को लेकर अपनी राय जाहिर की।
वह कहती हैं, ‘मेरे हिसाब से शादी की सही उम्र 30 या 31 हाेती है। अगर आपको मां बनना है सही समय पर शादी कर लेनी चाहिए।’
शहनाज के मन में भी मां बनने की ख्वाहिश बार-बार उठती है। लेकिन अभी वह अपने करियर में व्यस्त हैं। ऐसे में वह एग्स फ्रीज कराने का मन बना रही हैं। जिससे सही समय आने पर मां बनने में दिक्कत ना आए।
वह कहती हैं, ‘चाहे शादी ना करो लेकिन एग्स फ्रीज करा लो। मैंने तो यही प्लान किया है, मैं ऐसा कुछ करने वाली हूं।‘
शहनाज गिल इन दिनों अपने करियर के अलावा ‘बिग बॉस 19’ को भी इंपॉर्टेंस दे रही हैं। दरअसल, इस सीजन में उनका भाई शहबाज शामिल है।
गुरुवार को गिरी ‘बाहुबली द एपिक’ की कमाई, जानें हफ्तेभर का कलेक्शन