40 साल बाद साफ हुआ भोपाल का जहरीला कचरा, देखिए गैस त्रासदी पर बनी ये फिल्में

अमर उजाला

Thu, 2 January 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम

साल 1984 में 2-3 दिसंबर की रात में भोपाल में हुए गैस कांड के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा अब साफ कर दिया गया है
 

Image Credit : अमर उजाला

इस हादसे में करीबन 5479 से ज्यादा लोग मारे गए थे, इस त्रासदी पर कई फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं, चलिए जानते हैं उनके बारे में
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

भोपाल: ए प्रेयर फॉर रेन

निर्देशक रवि कुमार ने साल 2014 में भोपाल गैस त्रासदी की भयानक रात की कहानी लोगों के सामने रखी, जिसमें राजपाल यादव, मार्टिन शीन, मिचा बार्टन, तनिष्ठा चटर्जी थे
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

भोपाल एक्सप्रेस

1999 में आयी महेश मथाई की 'भोपाल एक्सप्रेस' कहानी है एक नवविवाहित जोड़े की, जिसकी जिंदगी इस भयानक ट्रैज्डी के बाद पूरी तरह बदल गई
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

वन नाइट इन भोपाल

यह एक डाक्यूमेंट्री है, जो साल 2004 में आयी थी, इसमें उस ट्रैज्डी में जीवित बच गए लोगों की जुबानी उस हादसे की कहानी है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

इस डाक्युमेंट्री में भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को इंसाफ के लिए लड़ते हुए दिखाया गया है, इसमें असल पीड़ितों की और इस हादसे में प्रभावित लोगों के इंटरव्यू भी लिए गए हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

द रेलवे मेन

इस सीरीज को भोपाल गैस त्रासदी को अलग एंगल से कवर किया गया, सीरीज में केके मेनन, आर माधवन, बाबिल, दिव्येंदु, सनी हिंदुजा और जूही चावला ने प्रमुख किरदार निभाए

Image Credit : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

इन हॉलीवुड फिल्मों के साथ सेलिब्रेट करें न्यू ईयर वीक

इंस्टाग्राम
Read Now