अमर उजाला
Thu, 2 January 2025
साल 1984 में 2-3 दिसंबर की रात में भोपाल में हुए गैस कांड के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा अब साफ कर दिया गया है
इस हादसे में करीबन 5479 से ज्यादा लोग मारे गए थे, इस त्रासदी पर कई फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं, चलिए जानते हैं उनके बारे में
निर्देशक रवि कुमार ने साल 2014 में भोपाल गैस त्रासदी की भयानक रात की कहानी लोगों के सामने रखी, जिसमें राजपाल यादव, मार्टिन शीन, मिचा बार्टन, तनिष्ठा चटर्जी थे
1999 में आयी महेश मथाई की 'भोपाल एक्सप्रेस' कहानी है एक नवविवाहित जोड़े की, जिसकी जिंदगी इस भयानक ट्रैज्डी के बाद पूरी तरह बदल गई
यह एक डाक्यूमेंट्री है, जो साल 2004 में आयी थी, इसमें उस ट्रैज्डी में जीवित बच गए लोगों की जुबानी उस हादसे की कहानी है
इस डाक्युमेंट्री में भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को इंसाफ के लिए लड़ते हुए दिखाया गया है, इसमें असल पीड़ितों की और इस हादसे में प्रभावित लोगों के इंटरव्यू भी लिए गए हैं
इस सीरीज को भोपाल गैस त्रासदी को अलग एंगल से कवर किया गया, सीरीज में केके मेनन, आर माधवन, बाबिल, दिव्येंदु, सनी हिंदुजा और जूही चावला ने प्रमुख किरदार निभाए
इन हॉलीवुड फिल्मों के साथ सेलिब्रेट करें न्यू ईयर वीक