अमर उजाला
Fri, 14 November 2025
रियलिटी शो बिग बॉस 19 में आए दिन कुछ ना कुछ बवाल होता रहता है।
अब गौरव खन्ना और अमाल मलिक के बीच नेपोटिज्म को लेकर तिखी बहस छिड़ गई।
बिग बॉस के हालिया एपिसोड में अमाल और गौरव के बीच नेपोटिज्म को लेकर बहस शुरू हुई, जिसमें दोनों इंडस्ट्री में अवसर मिलने के बारे में बात कर रहे हैं।
गौरव ने तर्क दिया कि किसी कलाकार को पहला ब्रेक आमतौर पर उसकी प्रतिभा के आधार पर नहीं, बल्कि मौजूदा व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर मिलता है।
हालांकि, इस दावे का अमाल ने विरोध किया। गायक ने कहा कि हर व्यक्ति चाहे जहां से हो, लेकिन उसे अपने हिस्से का संघर्ष करना पड़ता है।
आगे गौरव खन्ना ने अमाल से कहा, ‘जहां से आपका संघर्ष शुरू हुआ है, वहां हम आकांक्षा करते हैं।’
इस पर सिंगर अमाल मलिक ने बातचीत के दौरान खुद को रिवर्स नेपोटिज्म का प्रोडक्ट बताया।
इस बहस ने सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का बाजार गरम कर दिया है।
बिग बॉस 19 में आए दिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है। अब प्रतियोगियों में खिताब पाने के लिए जोरदार भिडंत हो रही है।
रेड ड्रेस में अमायरा ने दिए पोज, खूबसूरत लगीं अवनीत