अमर उजाला
Wed, 13 March 2024
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और क्रिकेटर हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा को भला कौन नहीं जानता
उनके हुस्न के आज भी लाखों दीवाने हैं, वो भले ही लंबे अरसे से पर्दे से दूर हो, लेकिन उनकी चमक अभी भी बरकरार है
बेहद कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने वालीं गीता बसरा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं
गीता बसरा का जन्म 13 मार्च, 1984 को पोर्ट्समाउथ (यूके) में हुआ था
गीता ‘द ट्रेन’, ‘सेकेंड हैंड हस्बैंड’, ‘जिला गाजियाबाद’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं
गीता बसरा शुरुआती दिनों में क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनाना चाहती थीं
'महारानी' हुमा की कातिलाना अदाएं देख मदहोश हो जाएंगे आप