अमर उजाला
Fri, 28 March 2025
दिग्गज स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने गुरुवार की शाम एक समारोह में शिरकत करने पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे यशवर्धन आहूजा भी थे।
हालांकि, दोनों के साथ सुपरस्टार गोविंदा नजर नहीं आए। उनकी अनुपस्थिति ने पैपराजी को उत्सुक कर दिया।
गोविंदा को साथ ना देखकर वह सुनीता से पूछ बैठे कि गोविंदा कहां हैं?
जब सुनीता और यशवर्धन पैपराजी को पोज दे रहे थे, तब उनसे पैपराजी ने पूछा, ‘गोविंदा सर कहां हैं?’
इस पर सुनीता ने चौंकते हुए कहा, “क्या!” एक अन्य फोटोग्राफर ने कहा कि गोविंदा की याद आ रही है तो सुनीता ने कहा कि हमलोग भी मिस कर रहे हैं।
हाल के महीनों में खबरें आईं कि यह जोड़ा मुश्किल दौर से गुजर रहा है, दोनों के तलाक लेने की अफवाह भी उड़ी थी। हालांकि, अब उनके बीच सब कुछ ठीक है।
संजू बाबा के साथ हिट है सलमान की जोड़ी, इन फिल्मों में एकसाथ आए हैं नजर