अमर उजाला
Sat, 29 November 2025
फिल्म 'गुस्ताख इश्क' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
फातिमा सना शेख और विजय वर्मा की अदाकारी वाली इस फिल्म पर दर्शकों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी।
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिल्म की कमाई उम्मीद से काफी कम रही।
ओपनिंग डे पर इसने महज 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये है।
इस हिसाब से फिल्म की पहले दिन की कमाई काफी कम है।
फातिमा सना शेख और विजय वर्मा के अलावा इसमें नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी हैं।
इसका निर्देशन विभु पुरी ने किया है। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा इसके निर्माता हैं।
बॉक्स ऑफिस पर 'तेरे इश्क में' ने की शानदार ओपनिंग