हंसिका मोटवानी ने रेड ड्रेस में शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, देखें

अमर उजाला

Wed, 8 October 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम- @ihansika

अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें  शेयर की हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम- @ihansika

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस रेड कलर की मॉडर्न ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम- @ihansika

इस तस्वीर की बात की जाए तो, वो शरमाती हुई पोज दे रही हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम- @ihansika

इन तस्वीरों को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ओह मॉय गॉड हंसिका सो प्रिटी।’

Image Credit : इंस्टाग्राम- @ihansika

इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, ‘लुकिंग सो हॉट।’

Image Credit : इंस्टाग्राम @ihansika

हंसिका ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें 'कोई मिल गया' फिल्म में देखा गया था। 

Image Credit : हंसिका मोटवानी

एक्ट्रेस ने 'देसमुदुरू', 'वेलायुधम', 'महा' और 'माई नेम इज श्रुति' में काम किया है।

Image Credit : इंस्टाग्राम

पेरिस पहुंची जान्हवी कपूर, वन पीस में दिए शानदार पोज

इंस्टाग्राम @janhvikapoor
Read Now