अमर उजाला
Tue, 9 December 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक कड़े संदेश के साथ पैपराजी पर सवाल उठाए हैं
हार्दिक ने अपनी इस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर पैपराजी को लताड़ा है और अपना गुस्सा जाहिर किया है
हार्दिक ने इसे 'चीप सेन्सेनलिज्म' यानी सस्ती सनसनी फैलाने की कोशिश बताया
उन्होंने लिखा, 'मैं समझता हूं कि पब्लिक लाइफ में रहने से ध्यान और मीडिया फॉलो होना सामान्य है, लेकिन आज जो हुआ उसने सीमा पार कर दी, माहिका सिर्फ सीढ़ियां उतर रही थीं और उसे गलत एंगल से शूट किया गया। यह बिल्कुल गलत है'
उन्होंने लिखा, 'इस दुनिया में हर किसी का सम्मान जरूरी है, महिलाएं सम्मान की हकदार हैं, आप लोग मेहनत करते हैं, मैं उसकी कद्र करता हूं, लेकिन हर चीज कैमरे में कैद करना जरूरी नहीं, थोड़ी इंसानियत रखिए'
मंडे टेस्ट में अव्वल अंकों से पास हुई 'धुरंधर', जानें फिल्म की कमाई