अमर उजाला
Sat, 26 July 2025
साउथ के अभिनेता पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीर मल्लु' 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई।
फिल्म की रिलीज के बाद इसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और इसने अच्छी कमाई की।
पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करते हुए 34.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म की कमाई थोड़ी घटी और इसने 8.79 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
रिलीज के एक दिन पहले फिल्म का पेड प्रिव्यू हुआ, जिसमें इसने 12.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
आज खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 12 लाख रुपयों का कारोबार कर लिया है।
इस तरह से फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 56.41 करोड़ रुपयों का कारोबार कर लिया है।
क्रिश जगरलामुडी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बॉबी देओल और निधि अग्रवाल अहम किरदार में हैं।
दुबई घूमने निकलीं धनश्री और श्रीलीला ने उठाया बारिश का लुत्फ, देखिए तस्वीरें