अमर उजाला
Thu, 3 October 2024
हिना खान टीवी की जानी मानी अभिनत्री हैं
हिना खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं, इस समय अभिनेत्री स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हैं
हालांकि, बीमारी में भी हिना काम करना जारी रख रही हैं
हाल ही में, हिना मनीष मल्होत्रा के रैंप वॉक का हिस्सा थीं
एक इंटरव्यू में हिना ने कहा, “जब मनीष ने मुझे इस कार्यक्रम के लिए बुलाया, तो मैंने कहा कि मनीष मैं सर्वाइवर नहीं हूं. मैं अभी भी इससे लड़ रही हूं”
हिना का यह हौसला देख फैंस उनकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं
'लोग हाथ पकड़कर फोटो लेते हैं', निजी जिंदगी में दखल देने पर बोलीं ऐश्वर्या