'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने वीक डे पर भी की शानदार कमाई, जानें अब तक का कलेक्शन

अमर उजाला

Thu, 10 July 2025

Image Credit : IMDb

हॉलीवुड की जबरदस्त फ्रैंचाइजी में शामिल 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की।
 

Image Credit : यूट्यूब

पहले दिन फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की, जिसके बाद वीकेंड में इसकी कमाई और तेज हो गई।

Image Credit : यूट्यूब

शनिवार और रविवार को फिल्म ने क्रमशः 13.5 करोड़ और 16.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

Image Credit : यूट्यूब

हफ्ते के मध्य में भले ही कमाई में थोड़ी गिरावट आई हो, लेकिन फिल्म का प्रदर्शन अब भी बेहतर बना हुआ है।

Image Credit : यूट्यूब

बुधवार को फिल्म ने 3.15 करोड़ रुपये कमाए। अब तक फिल्म कुल 50.87 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। 

Image Credit : यूट्यूब

इस फिल्म ने बॉलीवुड फिल्म मेट्रो इन दिनों को काफी पीछे छोड़ दिया है। उस फिल्म ने अब तक कुल 24.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

Image Credit : यूट्यूब

राज निदिमोरु की पत्नी ने फिर शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, डायरेक्टर संग नजर आईं सामंथा

इंस्टाग्राम
Read Now