अमर उजाला
Sun, 28 December 2025
25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'एनाकोंडा' भारत के बॉक्स ऑफिस पर पकड़ नहीं बना पा रही है।
शनिवार को यह फिल्म वीकएंड का भी फायदा नहीं उठा सकी और इसने सिर्फ एक करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
इससे पहले दूसरे दिन फिल्म की कमाई सिर्फ 80 लाख रुपये रही थी।
ओपनिंग डे पर फिल्म ने 1.60 करोड़ रुपये से खाता खोला था।
इस तरह से इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 3.40 करोड़ रुपये हो गया है।
'एनाकोंडा' में पॉल रुड, जैक ब्लैक, स्टीव जान, थैंडीवे न्यूटन, डेनिएला मेल्चियर और सेल्टन मेलो हैं।
फिल्म के निर्देशक टॉम गोर्मिकन हैं। इसके लेखक टॉम गोर्मिकन और केविन एटन हैं।
फिल्म की कहानी चार दोस्तों पर आधारित है, जो 1997 की फिल्म 'एनाकोंडा' का रीमेक बनाना चाहते हैं।
कैसी लगी दर्शकों को हॉलीवुड फिल्म 'एनाकोंडा', जाने दूसरे दिन का कलेक्शन