अमर उजाला
Mon, 22 December 2025
हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' को भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
रिलीज से पहले फिल्म की काफी चर्चा थी। रिलीज के बाद सिनेमाघरों में इसे देखने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं।
रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
शनिवार को इसने 22.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
ओपनिंग डे पर 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने 19 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस तरह से इस फिल्म ने तीन दिनों में कुल 66.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश', 'अवतार' सीरीज का तीसरा हिस्सा है।
पहली फिल्म का नाम 'अवतार', दूसरी का नाम 'अवतार; द वे ऑफ वाटर' था।
'अवतार- फायर एंड ऐश' की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ हुई मजबूत, जानें फिल्म का कलेक्शन