अमर उजाला
Thu, 25 December 2025
19 दिसंबर को भारत में हॉलीवुड फिल्म 'अवतार; फायर एंड ऐश' रिलीज हुई।
रिलीज से पहले फिल्म की काफी चर्चा थी। इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी दिखा।
पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये से खाता खोला।
रविवार को इसने सबसे ज्यादा 25.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
छठे दिन यानी बुधवार को इसने 10.25 करोड़ रुपये कमा लिए।
इस तरह से फिल्म का टोटल कलेक्शन 95.75 करोड़ रुपये हो गया है।
'अवतार; फायर एंड ऐश', 'अवतार' सीरीज की तीसरी फिल्म है।
इसके निर्देशक जेम्स कैमरून हैं। दर्शकों को फिल्म के ग्राफिक्स, विजुअल पसंद आ रहे हैं।
मंडे टेस्ट में पास या फेल, कैसा रहा ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का हाल? चार दिनों में इतनी हुई कमाई