अमर उजाला
Sat, 20 December 2025
शुक्रवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ रिलीज हुई।
‘अवतार’ सीरीज की नई फिल्म काे लेकर दर्शकों में अच्छा-खास क्रेज देखा गया।
जानिए डायरेक्टर जेम्स कैमरून की इस फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।
पहले दिन ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने 20.05 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म ने शनिवार को सुबह-सुबह ही 51 लाख रुपये बटोर लिए हैं।
फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का मुकाबला भारतीय बॉक्स ऑफिस फिल्म ‘धुरंधर’ से है।
फिल्म ‘धुरंधर’ ने शुक्रवार को यानी रिलीज के 15वें दिन 22.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म की कुल कमाई 484.17 करोड़ रुपये हो चुकी है।
देख जाए तो शुक्रवार को कलेक्शन के मामले में बाजी ‘धुरंधर’ ने मारी है। ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ कुछ कदम पीछे रह गई।
पीट डेविडसन और एल्सी हेविट बने माता-पिता, साझा की खूबसूरत तस्वीरें