अमर उजाला
Fri, 14 November 2025
चैडविक बोसमैन को हॉलीवुड फिल्म 'ब्लैक पैंथर' से काफी प्रसिद्धि मिली
दिवंगत अभिनेता चैडविक को उनके निधन के पांच साल बाद यह अवॉर्ड दिया जा रहा है
यह समारोह 20 नवंबर 2025 को होगा
इस समारोह में 'ब्लैक पैंथर' के निर्देशक रयान कूगलर और वियोला डेविस इस समारोह में भाषण देंगे
बोसमैन की पत्नी सिमोन लेडवर्ड, बोसमैन समारोह में सम्मान स्वीकार करेंगी
चैडविक आरोन बोसमैन का जन्म 29 नवम्बर 1976 को एंडरसन, साउथ कैरोलीना में हुआ था
चैडविक एक अमेरिकी अभिनेता, नाटककार, निर्माता और निर्देशक थे
चैडविक का 43 साल की आयु में निधन हो गया था
'ब्लैक पैंथर' एक्टर चैडविक बोसमैन का निधन कैंसर से हुआ था
उन्होंने चार साल तक कोलोन कैंसर के खिलाफ जंग लड़ी
उन्होंने 'मार्शल', 'डा 5 ब्लड्स' और 'मा रेनीज ब्लैक बॉटम' जैसी फिल्मों में काम किया
‘एवेंजर्स’ के जेरेमी रेनर पर लगा उत्पीड़न का आरोप, एक्टर ने किया इंकार