इस एक्ट्रेस ने की थीं आठ शादी एलिजाबेथ टेलर का जन्म 27 फरवरी 1932 के दिन लंदन में हुआ था एलिजाबेथ ब्रिटिश और अमेरिकी अभिनेत्री थीं एलिजाबेथ की गिनती हॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म देयर्स वन बोर्न एवरी मिनट से की थी एक्ट्रेस ने हॉलीवुड में मेट्रो गोल्डन मेयर, नेशनल वेलवेट. फादर ऑफ द ब्राइड, ए प्लेस इन द सन, हॉट टिन रूफ आदि फिल्मों में काम किया एलिजाबेथ ने आठ शादियां की थीं, उनकी पहली शादी महज नौ महीने चली थी एलिजाबेथ की इन आठ शादियों में दो शादी एक ही शख्स से हुई थीं इंग्लैंड की महारानी ने उन्हें 'डैम' की उपाधि से सम्मानित किया था अभिनेत्री ने दो ऑस्कर पुरस्कार भी अपने नाम किए थे एलिजाबेथ ने अपने फिल्मी करियर में 50 हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है उन्होंने 23 मार्च 2011 को 79 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था Elizabeth Taylor