अमर उजाला
Fri, 19 December 2025
हॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता पीट डेविडसन की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दे दी है।
‘सैटरडे नाइट लाइव’ और द किंग ऑफ स्टेटन आइलैंड से पहचान बनाने वाले पीट डेविडसन पहली बार पिता बने हैं।
उनकी गर्लफ्रेंड और मॉडल एल्सी हेविट ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। दोनों ने पोस्ट साझा कर फैंस को जानकारी दी है।
पीट और एल्सी ने 18 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर अपनी नन्ही परी की पहली झलक दिखाई, जिसके बाद से उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं।
तस्वीरों में दोनों अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। कपल के इन फोटोज ने फैन्स का दिल जीत लिया।
एल्सी हेविट ने बेटी के नाम के साथ एक भावुक मैसेज भी लिखा- यह उनकी अब तक की सबसे खूबसूरत रचना है।
वहीं पीट डेविडसन ने अपने खास अंदाज़ में छोटा सा लेकिन दिल छू लेने वाला संदेश शेयर किया, जिसने पोस्ट को और भी खास बना दिया।
चैडविक बोसमैन को 'हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम' सम्मान, पांच साल पहले हुआ था निधन