अमर उजाला
Wed, 22 October 2025
हॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर, एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने हाल ही में शादी की है।
सिंगर ब्लैंको के साथ सेलेना की शादी काफी सादगी भरी रही। इन दिनों दोनों का हनीमून फेज चल रहा है।
सेलेना अक्सर ही पति ब्लैंको के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
हालिया साझा की गई फोटो में दोनों का मस्ती भरा अंदाज दिख रहा है।
दोनों घर पर डेट एंज्वॉय कर रहे हैं। अपनों के बीच वक्त गुजार रहे हैं।
सेलेना गोमेज ने शादी के बाद करियर से एक छोटा ब्रेक लिया है। वह अभी पति संग सारा वक्त गुजारना चाहती हैं।
एक्टिंग करने के अलावा सेलेना एक बिजनेस वुमन भी हैं। वह अपना ब्यूटी ब्रॉन्ड भी लॉन्च कर चुकी हैं। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।
ट्रेलर स्विफ्ट ने शेयर की म्यूजिक वीडियो ‘द फेट ऑफ ओफेलिया’ की अनदेखी तस्वीरें