अमर उजाला
Mon, 30 September 2024
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी मातृत्व यात्रा को एंजॉय कर रही हैं, इसी महीने उन्होंने बिटिया को जन्म दिया
आज उन्होंने एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए बताया कि रणवीर अगर घर लौटने में एक मिनट भी लेट हों तो वे बेचैन हो जाती हैं
मूल रूप से यह वीडियो 'thetrikala' नाम के इंस्टा पेज से साझा किया गया है
इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'जब मेरे पति कहें कि वो पांच बजे तक लौट आएंगे, लेकिन पांच बजकर एक मिनट हो जाए', दीपिका ने पोस्ट में रणवीर को टैग किया है
अदनान की खुशियों को लगी नजर, बहन ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया