पब्लिक के हाथों पीट चुके हैं ये सितारे! टेलीविजन के कई मशहूर सितारे पब्लिक के हाथों पिटाई खा चुके हैं आइए हम आज आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताते हैं जिनसे नाराज हो कर उनके फैंस ने उनकी धुलाई कर दी थी आप शायद यकीन नहीं करेंगे लेकिन इस लिस्ट में टीवी की मशहूर हसीना गौहर खान का नाम शामिल है मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक शो के दौरान गौहर को किसी शख्स ने थप्पड़ मारा था हाल ही में मुनव्वर फारुकी के ऊपर भी किसी ने हमला किया इस लिस्ट में 'बिग बॉस' फेम प्रियांक शर्मा का भी नाम शामिल है अभिनेता पार्थ तिवारी के ऊपर भी कुछ लोगों ने एक साथ हमला कर दिया था dd