चटकारे लेकर आम खाती दिखीं 'खल्लास गर्ल'

अमर उजाला

Sun, 20 April 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम-@ isha_konnects
'खल्लास गर्ल' के नाम से मशहूर अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं
 
Image Credit : इंस्टाग्राम-@ isha_konnects

तस्वीरों में वे आम का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम-@ isha_konnects
उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'धूप में आम जैसा अहसास हो रहा है, गोल्डन ऑवर या मैंगो ऑवर? बताना मुश्किल है, 'ये दिल मैंगो मोर'!!!
 
Image Credit : इंस्टाग्राम-@ isha_konnects

कई चर्चित बॉलीवुड फिल्मों में ईशा कोप्पिकर ने काम किया है, उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू 'फिजा' (2002) से किया था
 

Image Credit : इंस्टाग्राम-@ isha_konnects
हालांकि, उन्हें पहचान आइटम सॉन्ग से मिली, उन्होंने 'खल्लास' और 'इश्क समुदंर' जैसे गानों पर परफॉर्म किया है
 
Image Credit : इंस्टाग्राम-@ isha_konnects

ईशा की चर्चित फिल्मों में 'डॉन', 'कृष्णा कॉटेज', 'एलओसी कारगिल', 'डॉन', 'क्या कूल हैं हम', और '36 चाइना टाउन' शामिल है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम-@ isha_konnects

आखिर खो जाने के बाद क्यों नहीं मिलना चाहती राशी खन्ना? यूजर हैरान

इंस्टाग्राम @raashiikhanna
Read Now