डब्ल्यूपीएल में परफॉर्मेंस से पहले जैकलीन फर्नांडीज ने दिए पोज

अमर उजाला

Fri, 9 January 2026

Image Credit : इंस्टाग्राम @jacquelienefernandez

जैकलीन फर्नांडीज ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम @jacquelienefernandez

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने लोअर और टीशर्ट में कई पोज दिए हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम @jacquelienefernandez

तस्वीरें शेयर करते हुए जैकलीन ने कैप्शन में लिखा है 'आज रात डब्ल्यूपीएल। दुनिया को कौन चौंकाएगा? लड़कियां।'

Image Credit : इंस्टाग्राम @jacquelienefernandez

आपको बता दें कि आज से महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के चौथे संस्करण की शुरुआत हो रही है।

Image Credit : इंस्टाग्राम @jacquelienefernandez

बीसीसीआई ने इसकी ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी रखी है। इसमें जैकलीन फर्नांडीज डांस परफॉर्म करेंगी।

Image Credit : इंस्टाग्राम @jacquelienefernandez

महिला प्रीमियर लीग का पहला चरण 9 जनवरी से 17 जनवरी तक नवी मुंबई में खेला जाएगा।

Image Credit : इंस्टाग्राम @jacquelienefernandez

दूसरा चरण 19 जनवरी से पांच फरवरी तक वडोदरा (बारोडा) में आयोजित होगा।

Image Credit : इंस्टाग्राम @jacquelienefernandez

जैकलीन फर्नांडीज को आखिरी बार 'हाउसफुल 5' में देखा गया था। वह 'वेलकम टू द जंगल' का हिस्सा होंगी।

Image Credit : इंस्टाग्राम @jacquelienefernandez

ब्लैक आउटफिट में रकुल प्रीत सिंह ने दिए लाजवाब पोज

इंस्टाग्राम @rakulpreet
Read Now