अमर उजाला
Mon, 1 December 2025
हाल ही में हॉलीवुड फिल्ममेकर जेम्स कैमरून ने सिनेमा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई को लेकर अपना नजरिया बताया।
‘अवतार’ सीरीज जैसी हॉलीवुड फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने सीबीएस को दिए इंटरव्यू में एक्टर्स की जगह पर एआई के इस्तेमाल को डरावना बताया।
वह इंटरव्यू में कहते हैं, ‘एआई कैरेक्टर बना सकता है। वह एक एक्टर की इमेज बना सकता है। वह एक परफॉर्मेंस को तैयार कर सकता है।’
वह आगे कहते हैं, ‘मैं नहीं चाहता कि कंप्यूटर एक्टर्स के साथ वो करे जिस पर मुझे प्राउड फील होता है। मैं एक्टर्स की जगह नहीं लेना चाहता हूं। मुझे एक्टर्स के साथ काम करना पसंद है।
जेम्स यह भी मानते हैं कि टेक्नोलॉजी सिर्फ वीएफएक्स को सस्त बना सकती है।
डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने इंटरव्यू में यह भी कहा, ‘अभी इमैजिनेटिव फिल्में, फैंटास्टिक फिल्में, साइंस-फिक्शन फिल्में खत्म होने लगी हैं, क्योंकि ये महंगी हैं।’ उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से अपनी फिल्में बनाने के लिए हार्डवर्क किया है।
कैमरून के करियर फ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘अवतार: फायर एंड एश’ है। यह 19 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है।
‘तेरे इश्क में’ को मिला रविवार की छुट्टी का फायदा, फिल्म की कमाई में आया उछाल