अमर उजाला
Sat, 4 October 2025
जान्हवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दो दिन इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया? जानिए।
फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने अच्छे कलेक्शन के साथ शुरुआत की।
लेकिन दूसरे दिन में आकर फिल्म की कमाई सिर्फ 5.25 करोड़ रुपये रह गई। कमाई में गिरावट दिखी है।
फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का कुल कलेक्शन भी अब तक 14.56 करोड़ रुपये हुआ है।
जान्हवी कपूर, वरुण धवन की फिल्म का बजट कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 80 करोड़ रुपये बता गया है। इस रोमांटिक फिल्म की टक्कर सिनेमाघरों में ‘कांतारा चैप्टर 1’ से है।
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ कमाई के मामले में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से आगे चल रही है। यह फिल्म दो दिन में ही 106.85 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में जान्हवी और वरुण के अलावा सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ जैसे एक्टर्स भी नजर आए।
दो दिन में 100 करोड़ पार हुई 'कांतारा: चैप्टर 1', जानें फिल्म का कुल कलेक्शन