अमर उजाला
Thu, 14 August 2025
हाल ही में अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी को याद किया है।
पहली तस्वीर एक्ट्रेस ने अपने बचपन की साझा की हैं, जिसमें वो मां श्रीदेवी की गोद में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। साथ में पिता बोनी कपूर भी नजर आ रहे हैं।
वहीं दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस बैंगनी रंग की साड़ी पहने दिख रही हैं और मुस्कुराते हए फोटोज क्लिक करा रही हैं।
अगर इस तस्वीर की बात की जाए, तो इसमें अभिनेत्री अपने मां-पिता संग दिख रही हैं, जिसमें उनकी बहन खुशी कपूर भी नजर आ रही हैं।
इसके अलावा इसमें एक्ट्रेस मां श्रीदेवी के साथ दिख रही हैं, जिसमें वो जान्हवी को प्यार नजर आ रही हैं। तस्वीर में श्रीदेवी लाल रंग की साड़ी पहने काफी खूबसूरत दिख रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जान्हवी कपूर ने कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन की बधाई मम्मी, आप हर कदम पर मेरे साथ हैं।’
आपको बताते चलें कि 13 अगस्त को दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी मनाई गई। इसी संबंध में जान्हवी का यह पोस्ट है।
जान्हवी कपूर इस समय अपनी आगामी फिल्म 'परम सुंदरी' से चर्चा में हैं, जो 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं रुकी 'सैयारा' की कमाई