'डेमन स्लेयर' की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत, छठे दिन 50 करोड़ के पार पहुंची

अमर उजाला

Thu, 18 September 2025

Image Credit : एक्स

जापानी एनीमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

Image Credit : एक्स

रिलीज के पहले दिन इसने 13 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की थी। मंगलवार को फिल्म ने 4.28 करोड़ रुपये कमाए, जो सोमवार के मुकाबले हल्की बढ़त थी।

Image Credit : एक्स

बुधवार को 3.13 करोड़ और जुड़ गए। कुल मिलाकर ‘डेमन स्लेयर’ ने 6 दिनों में 50.85 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

Image Credit : एक्स

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'डेमन स्लेयर' की कमाई दर्शाती है कि दर्शक एनीमे कंटेंट को बड़े पैमाने पर अपना रहे हैं।

Image Credit : एक्स

डेमन स्लेयर एक एनिमे जॉनर में बनी है। इसमें गजब का एक्शन, फाइट सीन्स दर्शकों को रोमांचित करते हैं।

Image Credit : एक्स

यह जापानी फिल्म सिर्फ भारत ही नहीं अमेरिका में भी रिलीज हुई, जहां इसे अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

Image Credit : एक्स

लगातार अच्छी कमाई कर रही ‘मिराय’, छह दिनों में इतना हुआ कलेक्शन

एक्स (ट्विटर)
Read Now