जैस्मीन ने अली गोनी को बताया स्मार्ट, कहा- कैमरे पर शादी की बात नहीं कबूलता टीवी की मशहूर अभिनेत्री जैस्मीन भसीन अभिनेता अली गोनी से अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं जैस्मीन ने हाल ही में, एंट लाइव को दिए साक्षात्कार में अली गोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर बातचीत की जैस्मीन ने बताया कि अली से मिलने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है उन्होंने अली के बारे में हंसते हुए कहा कि वो काफी स्मार्ट है और कैमरे पर शादी की बात नहीं कबूलता है जैस्मीन ने कहा कि बिग बॉस में आने के बाद से उनके जीवन में बदलाव आया, बता दें कि जैस्मीन और अली गोनी ने इसी शो के वक्त अपने प्यार का इजहार किया था जैस्मीन की बात करें तो हाल ही में उनकी पंजाबी फिल्म 'अरदास सरबत दे भले दी' रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के साथ काम किया है d