अमर उजाला
Tue, 9 April 2024
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन आज यानी 9 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रही हैं
जया ने अपने करियर के दौरान कई सारी बेहतरीन फिल्में की हैं
अभिनेत्री न सिर्फ सिनेमा, बल्कि अपने राजनीतिक सफर और सोशल सर्विस के लिए भी जानी जाती हैं
या बच्चन उन एक्ट्रेस में से एक थीं, जिन्होंने एक्टिंग की पढ़ाई की थी, उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इन्स्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे में एक्टिंग सीखी थीं
जया के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 15 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था
उन्होंने 'सिलसिला', 'उपहार', 'अभिमान', 'कोरा कागज', 'नौकर', 'हजार चौरासी की मां', 'फिजा', 'कभी खुशी कभी गम' और 'कल हो ना हो' जैसी एवरग्रीन फिल्मों में काम किया है
स्वरा ने दिखाई बेटी राबिया के अन्नप्राशन समारोह की झलक