अमर उजाला
Sat, 7 September 2024
जेनिफर केंडल शशि कपूर की पत्नी थीं और उन्होंने ही पृथ्वी थिएटर की नींव रखी थी
इसलिए जेनिफर को देश-विदेश में जाने माने पृथ्वी थिएटर की संस्थापक कहा जाता है
इस थिएटर ने अमरीश पुरी से नसरुद्दीन शाह तक कई नामी एक्टर्स इंडस्ट्री को दिए हैं
जेनिफर को देखते ही शशि कपूर अपना दिल उनपर हार बैठे थे, कुछ समय बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया
1958 में जेनिफर ने पिता का घर छोड़कर खुद से तीन साल छोटे शशि कपूर से शादी कर ली, कपूर खानदान और जेनिफर के पिता दोनों इस शादी के खिलाफ थे, कपूर खानदान में शशि कपूर पहले व्यक्ति थे जिन्होंने विदेशी लड़की से शादी थी
जेनिफर और शशि कपूर दोनों थिएटर बैकग्राउंड से थे इसलिए दोनों ने पृथ्वी थियेटर की नींव रखी। शशि कपूर इंडस्ट्री में छा गए थे
नए फोटो शूट में नुसरत भरूचा लगीं बेहद फैशनेबल और स्टाइलिश