अमर उजाला
Sat, 29 November 2025
हाल ही में अभिनेता जिम सर्भ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं।
इन तस्वीरें में उन्होंने अपने गोवा ट्रिप की झलक दिखाई है, जिसमें वो एक अभिनेत्री के साथ दिख रहे हैं।
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि तिलोत्तमा शोम हैं। दोनों की तस्वीरें आते ही इनके डेटिंग की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं।
इस तस्वीर में जिम सर्भ हेलमेट पहने स्कूटर पर बैठे हुए हैं, तो तिलोत्तमा शोम उनके बगल खड़ी होकर मुस्कुराते हुए दिख रही हैं।
वहीं इस तस्वीर में दोनों कलाकार स्वीमिंग पूल में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस बिकिनी पहने नजर आ रही हैं, तो अभिनेता फ्लोटिंग टब में बैठे हुए हैं।
इसके अलावा इसमें जिम बिना शर्ट के खिड़की पर खड़े हुए दिख रहे हैं।
इतना ही नहीं अन्य तस्वीरों में भी दोनोंं का अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।
इन तस्वीरों को देख नेटिजंस प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने पूछा कि ये दोनों डेट कर रहे हैं?
इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मुझे उनकी दोस्ती में ईमानदारी और परिपक्वता पसंद आई।’
जिम सर्भ को ‘पद्मावत’ में मलिक कफूर की भूमिका के लिए पहचाना जाता है। वहीं तिलोत्तमा सोम को ‘सारे जहां से अच्छा’ सीरीज के लिए जाना जाता है।
न्यासा और युग काजोल से क्यों करते हैं बहस?