अमर उजाला
Thu, 8 May 2025
सिनेमाघरों के बाद अब जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ ओटीटी पर रिलीज को तैयार है।
‘द डिप्लोमेट’ को आज से यानी 9 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।
जॉब अब्राहम की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 9 मई से स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी।
इसकी जानकारी देते हुए नेटफ्लिक्स की ओर से लिखा गया कि अपने कैलेंडर को चिह्नित करें। डिप्लोमैट 9 मई को नेटफ्लिक्स पर आ रहा है।
14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘द डिप्लोमेट’ अपनी रिलीज के लगभग तीन महीने बाद ओटीटी पर आ रही है।
शिवम नायर द्वारा इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ सादिया, शारिब हाशमी, कुमुद मिश्रा, प्रप्ती शुक्ला और जगजीत संधू समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, क्रिटिक्स ने फिल्म की सराहना की थी।
देशभक्ति से भरी इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने डिप्लोमेट की भूमिका निभाई है।
रुबीना दिलैक ने रजत दलाल को लगा दी फटकार? जानिए कारण?