इस्राइल में हुई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की स्क्रीनिंग

अमर उजाला

Tue, 1 April 2025

Image Credit : अमर उजाला

हाल ही में जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म 'द डिप्लोमैट' की इस्राइल में स्क्रीनिंग हुई।

Image Credit : यूट्यूब

इस फिल्म की स्क्रीनिंग इस्राइल में एक कार्यक्रम के दौरान हुई, जो इस्राइल में भारत के नए राजदूत जेपी सिंह के स्वागत में आयोजित किया गया था।

Image Credit : यूट्यूब

पीटीआई को दिए इंटरव्यू में इस्राइल के सांस्कृतिक विभाग की प्रमुख नूरित तिवारी ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक प्रीमियर था।

Image Credit : यूट्यूब

उन्होंने बताया कि यह फिल्म भारत और इस्राइल के मजबूत संबंध को दर्शाती है। साथ ही बताया कि यह पहली बार है, जब फिल्म को बाहर दिखाया जा रहा है, जिसमें इस्राइल पहला देश बना।

Image Credit : यूट्यूब

'द डिप्लोमैट' सिनेमाघरों में 14 मार्च को रिलीज हुई थी।

Image Credit : इंस्टाग्राम @ thejohnabraham

इस फिल्म ने भारत में अभी तक 31.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 

Image Credit : यूट्यूब

फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ मुख्य भूमिका में सादिया खतीब नजर आईं थीं।

Image Credit : यूट्यूब वीडियो ग्रैब

हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन के परिवार में है कौन? जानिए

इंस्टाग्राम-@jasminwalia
Read Now