अमर उजाला
Tue, 8 July 2025
सोमवार यानी की रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि रविवार को फिल्म ने 15.7 करोड़ रुयपे कमाए थे। यह दिखाता है कि 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' की कमाई में तीन गुना से ज्यादा की गिरावट हुई।
फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें, तो इसने चार दिनों में 43.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
फिल्म ने शनिवार को 13.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं ओपनिंग डे पर फिल्म ने 9 करोड़ रुपये कमाए थे।
वहीं आपको बताते चलें कि यह फिल्म 'जुरासिक पार्क' फ्रैंचाइज की 7वीं और 'जुरासिक वर्ल्ड' सीरीज की चौथी पार्ट है।
'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' फिल्म में स्कारलेट जोहानसन, महेरशला अली, जोनाथन बेली, रूपर्ट फ्रेंड, मैनुअल गार्सिया-रुल्फो, एड स्क्रेन और लूना ब्लेज जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
इस फिल्म का निर्देशन जैरेथ एडवर्ड्स ने किया है।
सामंथा रुथ और खुशी कपूर का गॉर्जियस लुक, देखें दिन भर की 10 तस्वीरें