सोमवार को ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ हुई धड़ाम, तीन गुना कम हुआ कलेक्शन

अमर उजाला

Tue, 8 July 2025

Image Credit : एक्स

हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने वीकएंड पर शानदार कलेक्शन किया, लेकिन सोमवार को कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है।

Image Credit : यूट्यूब

सोमवार यानी की रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि रविवार को फिल्म ने 15.7 करोड़ रुयपे कमाए थे। यह दिखाता है कि 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' की कमाई में तीन गुना से ज्यादा की गिरावट हुई।

Image Credit : यूट्यूब

फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें, तो इसने चार दिनों में 43.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 

Image Credit : यूट्यूब

फिल्म ने शनिवार को 13.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं ओपनिंग डे पर फिल्म ने 9 करोड़ रुपये कमाए थे।

Image Credit : यूट्यूब

वहीं आपको बताते चलें कि यह फिल्म 'जुरासिक पार्क' फ्रैंचाइज की 7वीं और 'जुरासिक वर्ल्ड' सीरीज की चौथी पार्ट है।

Image Credit : यूट्यूब

'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' फिल्म में स्कारलेट जोहानसन, महेरशला अली, जोनाथन बेली, रूपर्ट फ्रेंड, मैनुअल गार्सिया-रुल्फो, एड स्क्रेन और लूना ब्लेज जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

Image Credit : यूट्यूब

इस फिल्म का निर्देशन जैरेथ एडवर्ड्स ने किया है। 

Image Credit : एक्स

सामंथा रुथ और खुशी कपूर का गॉर्जियस लुक, देखें दिन भर की 10 तस्वीरें

इंस्टाग्राम
Read Now