अमर उजाला
Fri, 31 January 2025
इन दिनों रियलटी शो लोगों के बीच में काफी पॉपुलर है, जिसमें म्यूजिक और गेमिंग शो लोगों की पहली पसंद है
हाल ही में कैलाश खेर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए, जिसमें उन्होंने रियलटी शो के बारे में टिप्पणी की
कैलाश ने कहा कि रियलटी शो को लोग म्यूजिक रियलटी शो के नाम से बेचते हैं और उनके नाम पर आप जैसी बड़ी-बड़ी हस्तियां स्पॉन्सर करती हैं
इन शोज का वास्तविक संगीत से कोई लेना देना नहीं होता है, यह सिर्फ फिल्मों के संगीत वाला शो बनकर रह गया है, जो फिल्म म्यूजिक के नाम पर 2 प्रतिशत भेलपुरी बेचने वालों को प्रमोट करते हैं
हालांकि आपको बताते चलें कि कैलाश खेर ने भी इंडियन आयडल के चौथे सीजन में बतौर जज काम किया है, इसके बाद रियलटी शो से दूरियां बना लीं
कैलाश खेर से पहले भी कई संगीतकारों ने रियलटी शो को म्यूजिक रियलटी शो कहने पर आपत्ति जताई है
ब्लैक आउटफिट में बेहद हसीन लगीं करिश्मा कपूर