अमर उजाला
Wed, 19 November 2025
अभिनेत्री जीनत अमान आज अपना 74 वां जन्मिदन मना रही हैं।
अभिनेत्री काजोल ने उन्हें इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाई दी।
काजोल ने इंस्टा स्टोरी पर जीनत अमान की तस्वीर शेयर की और जन्मदिन की बधाई दी।
काजोल ने लिखा 'खूबसूरती और आकर्षण के 73 साल, जीनत अमान को जन्मदिन की बधाई।'
जीनत की यह तस्वीर नेटफ्लिक्स सीरीज 'द रॉयल्स' की है।
जीनत अमान का जन्म 19 नवंबर 1951 को हुआ था।
अमान को 1970 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता और मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल प्रतियोगिता जीतने के बाद पहचान मिली।
उन्होंने 1970 में अभिनय की शुरुआत की। वह 'द एविल विदिन' (1970), 'हंगामा' (1971) और 'हलचल' (1971) फिल्मों में नजर आईं।
दुबई से गौहर खान ने दिखाई दोनों बच्चों की झलक