अमर उजाला
Sun, 31 March 2024
अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं
बिग बी अक्सर फैंस के साथ अपनी दिनचर्या साझा करते रहते हैं
आज रविवार को भी उन्होंने कुछ खास चीज का लुत्फ उठाया, जिसे फैंस के साथ भी साझा किया
बिग बी ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे हाथ में डोनट्स लिए नजर आए
कैप्शन में उन्होंने लिखा- डोनट्स, किसी को डोनट्स चाहिए, स्वादिष्ट
इस पर अभिनेता की बेटी श्वेता बच्चन ने टिप्पणी की- सो स्वीट पापा
परिवार के सदस्य के साथ हुआ इन सितारों का पंगा