कंगना बनाम सलमान! बिग बॉस 18 से भिड़ेगा लॉक अप 2? सलमान खान का बिग बॉस सबसे बड़े रियलिटी शो में से एक है, फैंस को अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है इस साल शो के 18वें सीजन को टीआरपी चार्ट पर कड़ी टक्कर मिल सकती है हाल ही में एकता कपूर ने पुष्टि की कि कंगना रणौत के शो लॉक अप का दूसरा सीजन इस साल के अंत में वापस आएगा उन्होंने कहा, 'मैं आपसे वादा करती हूं, छह महीने में मैं इसे वापस लाऊंगी' एकता के इस बयान से लग रहा है लॉक अप का दूसरा सीजन इस साल सितंबर या अक्टूबर के आसपास आ सकता है इसी समय सलमान खान के बिग बॉस 18 के भी वापस आने की संभावना है, ऐसे में दोनों शो आपस में टकरा सकते हैं ....